सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10 वीं क्लास के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. दोपहर 2 बजे से स्टूडेंट्स रिजल्ट देख सकेंगे.
सीबीएसई की वेबसाइट पर कहा गया है कि नतीजों की घोषणा 28 मई को की जाएगी. आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 27 मई को जारी होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसकी तारीख बढ़ा दी गई थी.
इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 स्टूडेंट्स शामिल हुए. बोर्ड का मानना है कि हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई के रिजल्ट बेहतर होंगे. पिछले साल की जगह इस साल 3.37 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी है.
एनआईसी की मदद से इंटरनेट पर स्कूलों के रिजल्ट डाले गए हैं. स्कूल प्रबंधन स्कूल कोड और ईमेल आईडी से इंटरनेट पर रिजल्ट देख सकते हैं.