केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड कक्षाओं के पासिंग मार्क्स (Passing Marks) को लेकर बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड की ओर से किए गए इस बदलाव के अनुसार 10वीं कक्षा के छात्रों को पास होने के लिए ओवरऑल 33 फीसदी अंक लाने होंगे. बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि इसमें इंटरनल एसेसमेंट और थियोरी के नंबर शामिल होंगे.
बता दें कि अब उम्मीदवारों को दोनों पैटर्न से मिलाकर 33 फीसदी अंक लाने होंगे, जिसमें 20 फीसदी अंक इंटरनल और 80 अंक थियोरी के होते हैं. बताया जा रहा है कि सीबीएसई की ओर से यह फैसला छात्रों को राहत देने के लिए किया गया है. यह नियम इसी साल से लागू होगा. इससे पहले छात्रों को इंटरनल और थ्योरी में सेपरेट 33 फीसदी अंक लाने होते थे, लेकिन अब कुल 33 फीसदी अंक लाने आवश्यक होंगे.
CBSE के नए नियमों के अनुसार अतिरिक्त विषयों पर भी लागू होगा. बता दें कि बोर्ड 5 मार्च से परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के लिए ये राहत की खबर है. हालांकि नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि यह पासिंग मार्क्स का पैटर्न वॉकेशनल सब्जेट वालों के लिए लागू नहीं होगा. वहीं वोकेशनल विषय के लिए इंटरनल एससमेंट के 50 अंक है.
बोर्ड परीक्षा में करना है टॉप तो ऐसे तैयार करें परफेक्ट टाइमटेबल