scorecardresearch
 

स्टूडेंट न लें तनाव, Delhi Violence में छूटी परीक्षा जल्द कराएगा CBSE

CBSE ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि स्टूडेंट्स तनाव न लें, जिनकी परीक्षा छूटी है बोर्ड द्वारा इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा की अगली तिथ‍ि शीघ्र ही अध‍िसूचित की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

  • दिल्ली के अन्य भागों में परीक्षाएं निर्धारित तिथ‍ियों पर ही आयोजित की गई हैं.
  • स्टूडेंट्स के लिए छूटी परीक्षा की अगली तिथ‍ि शीघ्र ही अध‍िसूचित की जाएगी.
  • दिल्ली सरकार के अनुराेध पर स्थगित की गई थीं दो दिनों की ये परीक्षाएं

दिल्ली के विभ‍िन्न इलाकों में हिंसक घटनाओं के चलते सीबीएसई बोर्ड ने वहां 26 और 27 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं स्थग‍ित की थीं. सीबीएसई ने इन परीक्षाओं को लेकर स्पष्टीकरण दिया है. सीबीएसई ने कहा है कि स्टूडेंट्स तनाव न लें, जिनकी परीक्षाएं तनावग्रस्त माहौल के कारण छूट गई हैं, वो जल्द ही कराई जाएंगी.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के इन सेंटरों में कल नहीं होंगी CBSE की परीक्षाएं

बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने स्पष्टीकरण में कहा है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देश भर में 15 फरवरी से आयोजित की जा रही हैं. श‍िक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार के अनुराध पर विचार करते हुए दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में ये परीक्षाएं स्थग‍ित करनी पड़ीं.

Advertisement

26 फरवरी

क्लास 10- 101- इंग्लिश कम्यूनिकेट‍िव

क्लास 12- 796- वेब एप्लीकेशन (ओल्ड), 803 वेब एप्लीकेशन (न्यू), 821- मीडिया

27 फरवरी

क्लास 12- 001 इंग्ल‍िश इलेक्ट‍िव, 101 इंग्ल‍िश इलेक्टिव सी, 301 इंग्ल‍िश कोर

देश के शेष भागों और विदेश में स्थ‍ित केंद्रों सहित दिल्ली के अन्य भागों में परीक्षाएं निर्धारित तिथ‍ियों पर ही आयोजित की गई हैं.

पढ़ें: सीबीएसई का स्पष्टीकरण

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है कि बोर्ड ने सभी स्कूलों विशेषकर प्रभावित क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा है. साथ ही ये संज्ञान में लाया गया है कि शहर की परिस्थ‍ितियों के कारण प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले कुछ विद्यार्थी प्रभावित क्षेत्र से बाहर या इसके विपरीत परीक्षा में नहीं बैठ पाए हैं.

CBSE चेयरपर्सन का पेरेंट्स के नाम पत्र, पढ़कर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

ऐसे में स्टूडेंट्स के भावी हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने प्रधानाचायों से ऐसे सभी कक्षा 10 व 12 के स्टूडेंट्स का विवरण संबंध‍ित क्षेत्रीय सीबीएसई कार्यालय में भेजने के लिए कहा है जो अब तक इन मुश्किलों के कारण दिल्ली में परीक्षा में नहीं बैठ पाए हैं. विद्यार्थ‍ियों का तनाव कम करने के लिए बोर्ड द्वारा इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा की अगली तिथ‍ि शीघ्र ही अध‍िसूचित की जाएगी.

Advertisement
Advertisement