सीबीएसई ने 12 मार्च को कक्षा 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की थी. पेपर के बाद जब कई छात्रों से प्रश्न-पत्र के बारे में पूछा गया तो ज्यादातर छात्रों ने पेपर आसान और कम लंबा बताया. अक्सर अंग्रेजी का पेपर काफी लंबा आता है लेकिन इस साल छात्रों को पेपर पूरा करने में कोई परेशानी नहीं हुई. छात्रों ने बताया सभी प्रश्न एनसीईआरटी के सेलेबस से ही पूछे गए थे. ऐसा कोई भी प्रश्न नहीं था जो समझ में न आए. सभी प्रश्न सेलेबस में से ही आए थे.
CBSE बोर्ड परीक्षा में 28 लाख से ज्यादा छात्र ले रहे हैं हिस्सा
राइटिंग सेक्शन और ग्रामर सेक्शन की वजह से अंग्रेजी का पेपर लंबा हो जाता है. जिसे छात्र 3 घंटे में पूरा नहीं कर पाते.लेकिन इस बार ज्यादातर छात्रों ने बताया कि पेपर 30 मिनट पहले ही पूरा कर लिय था. जिसके बाद पेपर के रिवीजन करने का समय भी मिला.
CBSE 12TH EXAM: आसान था अंग्रेजी का पेपर, यहां देखें- पूरा एनालिसिस
बता दें, अंग्रेजी के पेपर में ज्यादा डर छात्रों को ग्रामर सेक्शन से लगता है. लेकिन इस साल ग्रामर सेक्शन के प्रश्न भी काफी आसान थे. इसके अलावा ज्यादातर छात्रों ने कहा कि वे इस परीक्षा में 70 अंक से अधिक अंक आसानी से आ सकते हैं. वहीं 12 मार्च को पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने भी 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा करवाई थी. जिसमें छात्रों ने पेपर को कठिन बताया.
CBSE Board 2018: परीक्षा केंद्र में इन छात्रों के लिए की गई है विशेष सुविधा
गौरतलब है कि बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बोर्ड ने डायबीटीज मरीजों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ खाद्य सामग्री ले जाने की अनुमति दी है. इस साल दसवीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार, 428 और बारहवीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं.