scorecardresearch
 

CBSE ने जारी किए 10वीं के परिणाम, यहां देखें अपना रिजल्ट

सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
CBSE 10th Board Result
CBSE 10th Board Result

Advertisement

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education ) की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.

कुल 96.21 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली है. पिछले साल 2015 में 97.32 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी. यानी इस साल पास होने का पर्सेंटेज कम हो गया है. 10वीं परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. लड़कियों के पास होने का पर्सेंटेज 96.36 है जबकि लड़कों के पास होने का पर्सेंटेज 96.11 है. यही नहीं, 12वीं की तरह 10वीं में भी तिरुवनन्तपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा 99.87 फीसदी आया है. कुल 1,68,541 स्टूडेंट्स को 10.0 सीजीपीए मिला है. 3335 दिव्यांग स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में बाजी मारी है. इनके पास होने का कुल पर्सेंटेज 95.18 है.

इस बार सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 14,99,122 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. कुल 13,73,853 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. 10वीं की परीक्षा इस साल 1 मार्च से 28 मार्च तक चली थी. 12वीं बोर्ड का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है. दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने 99.4 फीसदी अंक लाकर टॉप किया था.

Advertisement

ऐसे देखें अपना रिजल्ट: www.cbse.nic.in or www.cbseresults.nic.in. यहां जाकर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर आप रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट सर्च इंजन www.bing.com के माध्यम से भी देखा जा सकता है.

आपको बता दें कि सीबीएसई की स्थापना 3 नवंबर, 1962 को हुई थी. सीबीएसई हर साल 10वीं, 12वीं सहित कई परीक्षाओं का आयोजन करता है.

Advertisement
Advertisement