केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो गई है. पहला पेपर अंग्रजी था, जिसके बारे में ज्यादातर स्टूडेंट्स का मानना था कि पेपर आसान था.
वहीं, स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों का भी मानना है कि औसत बच्चों के हिसाब से यह पेपर तैयार किया गया था. जिन बच्चों ने अंग्रेजी की तैयारी अच्छे से की थी, वे अंग्रेजी परीक्षा में अच्छे स्कोर ला सकते हैं.
ज्यादातर स्टूडेंट्स ने कहा कि रीडिंग सेक्शन को बनाने में उन्हें ज्यादा समय लगा. पाठ्यपुस्तक से आने वाले प्रश्न सामान्य थे और मॉक टेस्ट के तरह ही पेपर तैयार किया गया था.