scorecardresearch
 

CBSE 2016: जानिए 12वीं में दिव्यांग कैटेगरी में किसने किया टॉप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जानिए दिव्यांग कैटेगरी के टॉपर्स कौन हैं...

Advertisement
X
CBSE 12th Board Result Differenlty abled Toppers List
CBSE 12th Board Result Differenlty abled Toppers List

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिया है. लड़कियों ने टॉप तीन स्थानों पर कब्जा किया है. दिल्ली की रहने वाली सुकृति गुप्ता को पहला स्थान मिला है.

जानिए दिव्यांग कैटेगरी में किन्हें मिली है सफलता
दिव्यांग कैटेगरी में डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 फरीदाबाद, हरियाणा की मुदिता जगोता ने 485 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ बिस्वास हैं जिन्होंने केंद्रीय विद्यालय सेक्टर VIII आरके पुरम, नई दिल्ली से पढ़ाई की है. इन्हें 484 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर रक्षित मलिक हैं, जिन्हें 482 अंक हासिल हुए हैं. ये नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं.


तिरुवनंतपुरम रीजन के 97.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. चेन्नई रीजन का पास पर्सेंटेज 92.63 है. दूसरे रीजन के मुकाबले तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर है. पिछले साल परीक्षा पास करने वालों में से 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के थे. तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था. इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. गुवाहाटी में पास होने वाले स्‍टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम रहा था. यहां 71.46 फीसदी लड़कियां और 67.34 फीसदी लड़के पास हुए थे.

Advertisement
Advertisement