सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने मैत्स पेपर को रिव्यू करने के लिए एक जांच कमेटी गठित की है.
देश भर के स्टूडेंट्स मैथ्स के पेपर को लेकर बेहद चिंतित हैं. ऐसे सभी स्टूडेंट्स का कहना है कि बोर्ड उनके हितों का ध्यान रखे. आपको बता दें कि कमेटी के पैनल में सब्जेक्ट एक्सपर्ट, सिलेबस एक्सपर्ट और बोर्ड रिप्रेजेंटेटिव को शामिल किया गया है. यह पैनल कॉपी जांचे जाने की शुरुआत से पहले कॉपी मार्किंग स्कीम बनाएगी.
सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक मार्किंग स्कीम को हल्का करना यह स्वीकार करना है कि सवाल काफी कठिन पूछे गए थे. आपको बता दें कि पिछले साल भी कुछ इसी तरह का रवैया बोर्ड की ओर से अपनाया गया था. बोर्ड ने पिछले साल भी सवालों की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी.