सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर सेंट्रल टीचिंग एलिजबिलटी टेस्ट (CTET) की आंसर की जारी करेगा. यह परीक्षा 20 सितंबर को 959 केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें 7.5 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय , राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अधीन स्कूल, तिब्बती स्कूल और नवोदय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को पास करना जरूरी होता है.
यह परीक्षा सीबीएसई की ओर से आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्हें 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो सात साल तक मान्य रहता है.