CBSE ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (CTET) 2018 परीक्षा की ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को 22 जून से शुरू होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. यानी अभी उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर सकते हैं. विभाग ने बताया कि ऐसा एडमिनिस्ट्रेटिव कारण से किया है. अब बाद में नई तारीख की घोषणा की जाएगी. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है नई तारीख आने में कितना समय लगेगा.
बता दें, CTET की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई करता है. 1 जून, 2018 की सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर फॉर्म भरने की तारीख और परीक्षा की तारीख का ऐलान किया था.
CTET: सरकार का फैसला, इन 20 भाषाओं में होगी परीक्षा
वहीं यह परीक्षा 16 सितंबर को देश के 92 शहरों में आयोजित की जाएगी. लेकिन आवेदन प्रक्रिया की तारीख स्थगित होने के बाद परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है.बता दें, 18 जून को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (CTET) तमिल सहित 20 भाषाओं में आयोजित होगी. प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट में कहा था कि CTET परीक्षा जैसे पहले आयोजित होती थी, उसी प्रकार सभी भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी. मैंने पहले ही सीबीएसई को सभी 20 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया है.
#CTET परीक्षा सभी भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, उडिया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, तिब्बतन और उर्दू में आयोजित की जाएगी।@cbseindia29 pic.twitter.com/bHhYvJaFKK
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 18, 2018
DU: पहली कटऑफ लिस्ट के बाद हुए 11000 से ज्यादा एडमिशन
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
पेपर 1: ये पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.
पेपर 2: ये पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहता है.
परीक्षा का समय
पेपर 1: दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक.
पेपर 2: सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक.