scorecardresearch
 

CTET 2018: दूसरी बार फिर टाल दी गई आवेदन की तारीख, जानें- कब तक करना होगा इंतजार

2 साल नहीं हुई CTET की परीक्षा, जानें- क्यों आगे बढ़ रही है आवेदन करने की तारीख...

Advertisement
X
(फोटो: getty images)
(फोटो: getty images)

Advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजि‍बिलटी टेस्‍ट (CTET 2018) परीक्षा की ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया की तारीख को फिरसे आगे बढ़ा दिया है. सबसे पहले सीटेट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 जून से शुरू होनी थी, जिसे बाद में उसे स्थगित कर दिया गया. अब एक बार और तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

इससे पहले तारीख स्थगित करने के पीछे विभाग ने बताया था ऐसा एडमिनिस्ट्रेटिव कारण से किया है. अब बाद में नई तारीख की घोषणा की जाएगी. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है नई तारीख आने में कितना समय लगेगा. आपको बता दें, पिछले 2 साल से सीटेट परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा है, ऐसे में टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवार बेसब्री से इस परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे हैं..

Advertisement

बता दें, सीटेट की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई करता है. 1 जून, 2018 की सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर फॉर्म भरने की तारीख और परीक्षा की तारीख का ऐलान किया था.

CTET: सरकार का फैसला, इन 20 भाषाओं में होगी परीक्षा

वहीं यह परीक्षा 16 सितंबर को देश के 92 शहरों में आयोजित की जाएगी. लेकिन आवेदन प्रक्रिया की तारीख स्थगित होने के बाद परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है. जैसे ही रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित होगी उम्मीदवार सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट  www.ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बता दें, 18 जून को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सेंट्रल टीचर एलिजि‍बिलटी टेस्‍ट (CTET) तमिल सहित 20 भाषाओं में आयोजित होगी. प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट में कहा था कि CTET परीक्षा जैसे पहले आयोजित होती थी, उसी प्रकार सभी भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी. मैंने पहले ही सीबीएसई को सभी 20 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया है.

CTET 2018: ऑनलाइन फॉर्म भरने में इस वजह से लगी रोक

देखें क्या होगा परीक्षा का पैटर्न

पेपर 1: ये पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.

पेपर 2: ये पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहता है.

Advertisement

परीक्षा का समय

पेपर 1: दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक.

पेपर 2: सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक.

एप्लीकेशन फीस

जनरल/ओबीसी: उम्मीदवारों को एक पेपर के 600 रुपए और दोनों पेपर के लिए 1000 रुपए फीस जमा करनी होगी.

एससी, एसटी/ दिव्यांग कैटेगरी: एक पेपर के 300 रुपए और दोनों पेपर के 500 रुपए फीस जमा करनी होगी.

इस भाषा में होगी CTET 2018 की परीक्षा

अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गारो, गुजराती, कानाडा, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगू, तिब्बती और उर्दू.

Advertisement
Advertisement