सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स के तनाव को दूर करने की अनोखी पहल की है. देशभर में दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और ऐसे में तनाव होना बड़ी बात नहीं. देखने में आया है कि परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा अवसाद में आ जाते हैं. परीक्षा के दौरान ही स्टूडेंट्स को परिणाम की चिंता भीतर ही भीतर डराने लगती है. ऐसे में CBSE लगातार बच्चों को लेकर अपने रचनात्मक कौशल में बढ़ोतरी कर रही है, ताकि विद्यार्थियों से सीधे तौर पर जुड़ा जाए. इसी कड़ी में सीबीएसई ने एक एंथम जारी किया है.
यहां सुनें वो गीत
इससे पहले भी सीबीएसई ने युवाओं से जुड़ने के लिए मजाकिया मीम्स बनाए थे जो सोशल मीडिया में छात्रों ने खूब पसंद किए. अब सीबीएसई ने इसी क्रिएटिविटी को आगे बढ़ाते हुए रचनात्मकता में एक कदम आगे बढ़ाया है और विद्यार्थियों के परीक्षा तनाव को दूर करने के लिए रैप गाना जारी किया है. ये बॉलीवुड गानों की तर्ज पर है. इसे सीबीएसई प्रोडक्शन में ही तैयार किया गया है.#CBSERapSong #CBSEExamAnthem #examtime #study #youcandoit
The new CBSE Exam (Rap) Anthem.
On CBSE website: https://t.co/tKQDNmpSEB,
On Facebook:https://t.co/ECJNwZKwYF
On YouTube: https://t.co/YZQzOsZios
And also on Instagramhttps://t.co/tPzj2jfG5A@PTI_News @HRDMinistry
— CBSE HQ (@cbseindia29) March 2, 2020
सीबीएसई ने जिस गाने को रिलीज किया है उसका शीर्षक 'CBSE Exam Anthem' है. सीबीएसई ने इस गाने को 2 मार्च को जारी किया था. जानकारी के मुताबिक गाने के बोल सीबीएसई की टीम ने ही लिखे हैं, जिसमें बोर्ड की अध्यक्षता अनीता करवाल भी शामिल हैं. इस गाने को दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड किया है.