scorecardresearch
 

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर सीबीएसई की एक्सप्रेशन सीरीज

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12 जनवरी को एक्सप्रेशन (अभिव्यक्ति) सीरीज शुरू कर रहा है. इस प्रतियोगिता में आठवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं

Advertisement
X
Swami Vivekanand
Swami Vivekanand

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12 जनवरी को एक्सप्रेशन (अभिव्यक्ति) सीरीज शुरू कर रहा है. इस प्रतियोगिता में आठवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं.

Advertisement

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स निबंध (1000 शब्द), कविता, पेंटिग्स सीबीएसई को भेज सकते हैं. प्रतियोगिता के लिए सीबीएसई विषय पहले ही घोषित कर चुका है. सीरीज के लिए एंट्री 22 अधिसूचित भाषाओं के अलावा अंग्रेजी में भेजी जा सकती हैं.

सीरीज के तहत आने वाली बेस्ट 36 एंट्री को को नगद 2500 रुपये के पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. सभी निबंध, प्रतियोगिता और पेंटिंग्स 12 जनवरी सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक ही स्वीकार की जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स http://cbseacademic.in/web_material/Circulars/2015/04_Circular%20on%20Swami%20Vivekanada.pdf पर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement