अगर आप सीबीएसई से प्राइवेट दसवीं औऱ बारहवीं कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बोर्ड ने प्राइवेट और प्राइवेट कंपार्टमेंट स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम का आवेदन फॉर्म जमा कराने की डेट बढ़ा दी है.
अब स्टूडेंट्स 15 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. इस संबंध में सीबीएसई ने क्षेत्रीय कार्योलयों में जानकारी भेज दी है. एग्जाम फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को एकस्ट्रा 5,000 रुपये लेट फीस देनी होगी.
पहले 5,000 रुपये लेट फीस के साथ भुगतान करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर निर्धारित थी, लेकिन अब प्राइवेट और प्राइवेट कंपार्टमेंट स्टूडेंट्स के लिए डेट बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है.