सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार 30 जुलाई से 19 अगस्त 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
सीटीईटी की परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सीटीईटी की वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 19 अगस्त
फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 20 अगस्त
ऑनलाइन करेक्शन की तारीख: 21 अगस्त से 25 अगस्त
एडमिट कार्ड करें डाउनलोड: 4 सितंबर
परीक्षा: 20 सितंबर
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट कार्ड या ई-चालान से जमा किया जा सकता है. शुल्क जमा करने की आखिरी 20 अगस्त है. अगर उम्मीदवार को दोनों में से एक पेपर देना है तो जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और अगर दोनों पेपर देने हैं तो आवेदन शुल्क 1000 रुपये देना होगा.
वहीं एससी-एसटी और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए को एक पेपर के लिए 300 और दोनों पेपरों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय, राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अधीन स्कूल, तिब्बती स्कूल और नवोदय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को पास करना जरूरी होता है. यह परीक्षा सीबीएसई की ओर से आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्हें 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो सात साल तक मान्य रहता है.