मैथ्स से जो छात्र घबराते हैं, उनका डर दूर करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने GANIT सप्ताह मनाने का फैसला किया है. इसके लिए स्कूलों को एक सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.
यह आयोजन भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ रामानुजन की 128वीं जयंति के मौके पर हो रहा है, जो 22 दिसंबर को है. सीबीएसई ने 16-22 दिसंबर तक GANIT (Growing Aptitude in Numerical Innovations and Training) सप्ताह मनाने का फैसला किया है.
इस दौरान गणित को आसान बनाने और इसमें छात्रों की दिलचस्पी जगाने के लिए मैथेमेटिक्स रिले रेस, इंटरेक्टिव सेशन, क्रिएटिंग मैजिक स्क्वायर्स जैसी कई गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी. वहीं, गणित से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा सकता है. सुडोकु और काकुरो को सुलझाना भी इन एक्टिविटीज में शामिल होगा.