केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश-विदेश में सीबीएसई से जुड़े सभी स्कूलों के प्रमुखों को पत्र भेजकर राष्ट्रगान को सही तरीके से प्रस्तुत करने को कहा है.
बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि राष्ट्रगान की प्रस्तुति के समय अक्सर ऐसा होता है कि समय सीमा का पालन नहीं किया जाता.
ऐसे में सीबीएसई ने दिशा निर्देश जारी करके पूरे राष्ट्रगान को 52 सेकेंड और पहली और अंतिम लाइन का गायन करके संक्षेप में राष्ट्रगान को पूरा करने का समय 20 सेकेंड तय किया है. राष्ट्रगान को लेकर हाल ही में जारी विवाद को लेकर सीबीएसई ने राष्ट्रगान प्रस्तुति को लेकर सही तरीका प्रस्तुत किया है.