28 दिसंबर 2014 रविवार को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 15 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2014 है.
आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है कि इस बार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन सीबीएसई करा रही है. इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) इस एग्जाम का आयोजन कराता था. एग्जाम का आयोजन सही से हो, इसलिए यूजीसी ने इस साल नेट को सीबीएसई से आउटसोर्स कराने का फैसला किया है. लेकिन यूजीसी प्रश्न पत्र बनाने के लिए सीबीएसई को जरूरी एक्सपर्ट उपलब्ध कराएगा.
इससे पहले सीबीएसई जेईई मेंस, एआईपीएमटी, सीटीईटी जैसी परीक्षाओं का भी सफल आयोजन कराता रहा है. एलिजिबिल उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर 15 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीबीएसई 79 सब्जेक्ट में देशभर के करीब 87 चयनित नेट कोर्डिनेटिंग इंस्टीट्यूट में नेट का आयोजन कराएगा.
नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट देने के लिए उम्मीदवार के पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं. अधिक जानकारी के लिए देखें http://cbsenet.nic.in/cbsenet/Notification.htm