केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया. इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट और कट-ऑफ का इंतजार है. बताया जा रहा है कि इस बार 95-105 अंकों तक कट-ऑफ जा सकती है. दरअसल परीक्षा का डिफिकल्टी लेवल पिछले दो साल की तरह ही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार इतनी कट-ऑफ जा सकती है.
बता दें कल आयोजित हुई परीक्षा में फिजिक्स और गणित का सेक्शन थोड़ा कठिन था और बाकी पेपर आसान था. फिजिक्स में थ्योरी और कैलक्युलेशन दोनों के सवाल थे और यह सेक्शन ज्यादा बड़ा नहीं था. फिजिक्स सेक्शन में 12वीं कक्षा के 17 सवाल और 11वीं कक्षा के 13 सवाल थे. बताया जा रहा है कि इस बार 100 अंक हासिल करन वाले उम्मीदवारों के लिए आगे का रास्ता साफ हो सकता है.
JEE Main Exam: आसान था पहला पेपर, देखें- पूरा एनालिसिस
पिछले साल कितनी थी कट-ऑफ?
पिछले साल जेईई मेंस की कट-ऑफ 81 थी, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी के लिए यह कट-ऑफ 49, 32, 27 थी. हालांकि इस बार कट-ऑफ में इजाफा हो सकता है. वहीं परीक्षा के बाद कई अनाधिकारिक आंसर शीट इंटरनेट पर आ चुकी है, लेकिन अभी आधिकारिक आंसर शीट होना बाकी है. बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच आधिकारिक आंसर शीट जारी की जा सकती है. यह आप www.jeemain.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
नहीं बनना है इंजीनियर, बंद हो जाएंगे देश में 200 इंजीनियरिंग कॉलेज!
गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से आयोजित की गई परीक्षा में 1043739 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और यह परीक्षा 112 शहरों में 1621 परीक्षा केंद्रों पर करवाए गई थी. इन उम्मीदवारों में 646814 पुरुष उम्मीदवार, 266745 महिला उम्मीदवार और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल है.