सीबीएसई ने 10वी-12वीं के स्टूडेंट्स का तनाव दूर करने के लिए 1 फरवरी से प्री काउंसलिंग की सुविधा शुरू कर दी है . इसके लिए स्टूडेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर कॉल कर सकते हैं.
इस नंबर पर देश-विदेश के 76 एक्सपर्ट काउंसलर होंगे, जिसमें 60 काउंसलर देश के हैं, जबकि 16 विदेश के हैं. यह सेवा 22 अप्रैल तक जारी रहेगी.
स्टूडेंट councelling.cecbse@gmail.com, sugandh.cbse@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.