सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स की तारीख आगे बढ़ा सकता है. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ये फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार अब चुनाव मार्च के दूसरे सप्ताह से आरंभ होंगे.
ICSE, ISC एग्जाम्स कैंसिल, जल्द जारी होगी नई डेटशीट
इसके लिए शेड्यूल CBSE अगले सप्ताह जारी करेगा.
UP बोर्ड : 15 मार्च के बाद हो सकते हैं एग्जाम
सूत्रों ने बताया कि सीबीएसई इस बात को पुख्ता करेगी कि रिजल्ट सही समय पर ही आएं और पेपर्स का जो नया शेड्यूल हो उसमें बच्चों को दो पेपर्स के बीच तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल जाए.
गौरतलब है कि इससे पहले ये खबरें आ रही थीं कि कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स मार्च के पहले सप्ताह से आरंभ होंगे.