मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) को लेकर मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बैंच ने एक फैसला सुनाया. जिसके बाद कुछ उम्मीदवारों को 196 अंक एक्स्ट्रा दिए जाने हैं. लेकिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2018 पर मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के दो दिन बाद गुरुवार को सरकार ने नीट की काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई है.
आपको बता दें, मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) गुरुवार को ही दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट घोषित करने वाला था. वहीं इस पर फैसले पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रोक लगा दी है. अब जब तक सुप्रीम कोर्ट का अगला आदेश नहीं आएगा तब तक काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी.
दो दिन पहले यानी 10 जुलाई को मद्रास हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि कुछ उम्मीदवारों को एक्सट्रा अंक दिए जाएंगे. इससे पहले एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि जिन लोगों ने तमिल भाषा में परीक्षा दी है, उनके प्रश्न पत्र में 49 सवालों का अनुवाद गलत किया गया था.
NEET: 49 सवाल गलत, उम्मीदवारों को मिलेंगे 196 एक्स्ट्रा नंबर
196 अंक एक्सट्रा देने के फैसले पर जताई नराजगीस्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हम इस फैसले से सहमत नहीं है. अगर ऐसा आदेश देना था, तो परिणाम आने से पहले ही दे देना चाहिए था. क्योंकि दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के अंतिम चरण में है, ऐसे आदेश से हजारों छात्र परेशान हो रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने फैसला लिया था कि नीट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. नीट की परीक्षा हर साल फरवरी और मई में कराई जाएगी. साथ ही ये परीक्षाएं कम्प्यूटर के माध्यम से करवाई जाएगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हवाले NEET, JEE, NET, जानें: कब-कब होंगी परीक्षाएं
बोर्ड ने 5 जुलाई को परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. इस परीक्षा में कल्पना कुमारी ने पहला स्थान हासिल किए है और उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं. उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर तेलंगाना के रोहन पुरोहित हैं और दिल्ली के हिमांशु ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया है.