मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आवश्यक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 5 जून को जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने आज ही रिजल्ट जारी कर दिए हैं.
इससे पहले मानव संसाधन विकास (एचआरडी) में सचिन अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि परीक्षा के रिजल्ट आज ही जारी किए जाएंगे. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ' सीबीएसई ने जानकारी दी है कि नतीजे आज जारी किए जाएंगे.' बता दें कि परीक्षा के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जारी किए जाएंगे.CBSE informs that NEET results would be declared today.
— Anil Swarup (@swarup58) June 4, 2018
NEET: 13 लाख ने दी परीक्षा, ऐसे हुई परीक्षार्थियों की चेकिंग
पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया और बोर्ड एक महीने बाद परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. इसके माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है.
कैसा था पेपर
छात्रों ने बताया भले ही फिजिक्स सेक्शन मुश्किल था लेकिन बायो-केमेस्ट्री सेक्शन ठीक था. वहीं केमेस्ट्री को मुश्किल नहीं बल्कि लैंथी बताया. जिसके सवाल को सॉल्व करने में काफी समय लग गया. कई छात्रों ने बताया ज्यादातर सवाल NCERT से पूछे गए थे. छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री से बायो सेक्शन को सबसे आसान बताया. वहीं छात्रों ने कहा भले ही इस बार फिजिक्स में न्यूमेरिकल के सवाल मुश्किल थे. लेकिन जिन छात्रों ने अच्छे से तैयारी की उनके लिए पेपर आसान होगा.
NEET 2018: कैसा रहा पेपर, यहां पढ़ें- पूरा एनालिसिस
इन चीजों पर था बैन
सीबीएसई ने नीट की परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए ड्रेस कोड लागू किया है जिसमें कहा गया है कि उम्मीदवार को हल्के कलर की हाफ बाजू की कमीज/शर्ट पहनकर आना था. उम्मीदवारों के कपड़ों में बड़े बटन, बैज या कोई फूल नहीं लगे होने चाहिए. उम्मीदवारों से कहा गया है कि वह परीक्षा केंद्र में जूते न पहन कर आए. जूते की जगह वह स्लीपर पहनकर आ सकते हैं. लड़कियां कंगन, अंगूठी, झुमका, कान के बुंदे, पिन, चेन, हार, बैज और ब्रोच पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं ले सकती है.