सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने दिसंबर में आयोजित किए गए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा 2014 का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को सीबीएसई की साइट पर जाकर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. जिसके बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में सफलता मिली है वे असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के योग्य हो गए हैं. वहीं, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए सफल हुए स्टूडेंट्स को रिसर्च करने के लिए फेलोशिप राशि भी दी जाएगी.
सीबीएसई ने पहली बार नेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2014 में किया था. इससे पहले यह परीक्षा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की ओर से ली जाती थी. सीबीएसई नेट दिसंबर की परीक्षा में कुल 5 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. कुल 84 विषयों के लिए नेट की परीक्षा ली गई थी. नेट परीक्षा का आयोजन साल भर में दो बार जून और दिसंबर में किया जाता है. इस साल 28 जून 2015 को नेट परीक्षा आयोजित हो रही है.
रिजल्ट देखने के लिए लिंक: http://cbsenet.nic.in/cbsenet/ugcdec2014.htm