सीबीएसई ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्राओं के अनुपात को बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है. सीबीएसई ने 'उड़ान' नाम का एक प्रोजेक्ट लांच किया है जिसके तहत 1000 छात्राओं के लिए एक ऐसी कोर्स चलाई जाएगी जिसके तहत वह अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकें. इस चयन प्रक्रिया में एससी,एसटी और बैकवर्ड क्लास गर्ल्स के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी.
इस प्रोजेक्ट के तहत ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं को जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्मेट में होगी.
साइंस स्टूडेंट्स जिन्होंने दसवीं में कम से कम 70 फीसदी अंको से पास किया है और साइंस और मैथ्स में 80 फीसदी अंको से पास किया हो वे इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स में 75 फीसदी अंक लाने वाली छात्राएं भी इस कोर्स के लिए एप्लाई कर सकती हैं.
आवेदन करने के आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है.