सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. ये टेस्ट 20 अप्रैल से शुरू होगा. इसके लिए सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
ये टेस्ट 10वीं क्लास के उन स्टूडेंट्स के लिए जो 2015 में बोर्ड एग्जाम में शामिल हो रहे हैं. ये एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप का है और पांच अलग-अलग विषयों में आयोजित किया जाएगा.
आपको बता दें कि 2011 से सीबीएसई इस टेस्ट का आयोजन कर रही है. इस टेस्ट में स्टूडेंट विषय को कितना समझता है और उसके नियमों के बारे में कितना जानता है इसकी परख की जाती है.