सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल/प्री डेंटल परीक्षा (AIPMT) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होगी.
एडमिट कार्ड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद खुद उस पर फोटो लगानी होगी.
आपको बता दें कि ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) की 'आंसर-की' 3 मई को रोहतक में लीक हो गईं थी. एग्जाम से आधा घंटे पहले 90 'आंसर-की' कैंडिडेट्स के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए आने लगीं थीं. इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को दोबारा परीक्षा कराए जाने का आदेश दिया था. कोर्ट ने यह फैसला परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग करने वाली याचिकाओं के कारण सुनाया था.
सीबीएसई ने नकल रोकने के लिए ड्रेस कोड को लागू किया है. बोर्ड ने बड़े बटन वाली शर्ट, टी-शर्ट, रिंग्स, घड़ी और आभूषणों पर रोक लगा दी है.