सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने साफ कर दिया है कि NEET 2017 में जो एग्जाम होगा, उसे ही छात्रों का पहला अटेंप्ट माना जाएगा.
अब केवल 3 बार दे पाएंगे NEET एग्जाम!
केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. गौरतलब हे कि 31 जनवरी को सीबीएसई ने जो नोटिफिकेशन जारी किया था उसमें कहा था कि 2013 में जिसने ये एग्जाम दिया होगा, उसे पहला एंटेप्ट कंसीडर किया जाएगा. यह खबर आते ही वे वे छात्र निराश हो गए थे जो परीक्षा दे चुके हैं.
NEET 2017: 8 भाषाओं में होगा एग्जाम, जल्द निकलेंगे फॉर्म
दरअसल ये सारा मामला इस नए नियम से जुड़ा है कि अब NEET की परीक्षा को छात्र केवल तीन बार ही दे सकेंगे. इसके बाद से पूरे देश में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. सीबीएसई ने अब उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया है कि पहला अटेंप्ट 2017 को ही माना जाए. हालांकि उसने तीन बार परीक्षा दे सकने के नियम को उसी तरह लागू रखा है.