CBSE ने मानकों को पूरा न करने वाले पटना के 13 स्कूलों समेत बिहार के कुल 16 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. विवादों में रहे पटना स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी शास्त्रीनगर और एवीएन स्कूल, टी राजा हाईस्कूल, दून पब्लिक स्कूल तथा प्लाज्मा पाथवे स्कूल प्रमुख हैं.
वहीं, CBSE ने देशभर में कुल 91 स्कूलों की मान्यता रद्द की है जबकि कई और स्कूलों की जांच की जा रही है. बोर्ड ने सबसे बड़ा झटका पटना के डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएसईबी को दिया है. पिछले साल CBSE ने इस स्कूल की जांच कराई थी. स्कूल के तत्कालीन प्रिंसिपल रामानुज प्रसाद को नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने नोटिस लेने से इनकार कर दिया था.
CBSE की क्षेत्रीय निदेशक रश्मि त्रिपाठी के मुताबिक बोर्ड के मानकों पर ये स्कूल खरे नहीं उतरे हैं. मान्यता रद्द स्कूलों की लिस्ट CBSE की वेबसाइट पर डाल दी गई है.