scorecardresearch
 

सीबीएसई स्कूलों में होंगे ब्यूटी कल्चर, बेकरी, फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीनियर सेकेंडरी स्तर पर ब्यूटी कल्चर, बेकरी, डेयरी, हॉर्टीकल्चर, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, बैंकिंग, एकाउंटेंसी, स्टेनोग्राफी एंड कम्प्यूटर एप्लीकेशन, रेफ्रीजरेटर, एयरकंडिशनर बनाने, फैशन डिजाइन, आटोमोबाइल टेक्नोलॉजी जैसे प्रोफशनल कोर्स पेश किए हैं.

Advertisement
X
CBSE logo
CBSE logo

अब स्कूल लेवल से ही स्टूडेंट्स प्रोफेशनल कोर्स कर सकेंगे. दरअसल, स्कूली स्तर से ही स्टूटडेंट्स में कौशल विकास और प्रोफेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीनियर सेकेंडरी स्तर पर प्रोफेशनल कोर्स शुरू करेगा.

Advertisement

इन कोर्सों में ब्यूटी कल्चर, बेकरी, डेयरी, हॉर्टीकल्चर, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, बैंकिंग, एकाउंटेंसी, स्टेनोग्राफी एंड कम्प्यूटर एप्लीकेशन, रेफ्रीजरेटर, एयरकंडिशनर बनाने, फैशन डिजाइन, आटोमोबाइल टेक्नोलॉजी जैसे प्रोफशनल कोर्स शामिल हैं..

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई से जुड़े हुए स्कूलों में नौवीं क्लास से 12वीं क्लास तक अलग-अलग प्रोफेशनल कोर्स पेश किए गए हैं, हालांकि यह अनिवार्य प्रकृति के नहीं हैं. जो स्कूल कौशल विकास के मकसद से नौवीं क्लास से प्रोफेशनल कोर्स के रूप में इन्हें पढ़ाना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं.

प्रोफेशनल कोर्स को स्कूलों में छठें वैकल्पिक विषय के रूप में या पांच नियमित विषयों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्तर पर पढ़ाया जा सकता है.

बोर्ड की संशोधित अध्ययन योजना के साथ करियर से जुड़ी प्रोफेशनल कोर्स की लिस्ट में टेक्सटाइल डिजाइन, डाइंग एवं प्रींटिंग, होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी, आईटी एप्लीकेशन, फूड प्रोडक्शन एवं विवरेज सर्विसेज, मास मीडिया स्टडीज और मेडिकल डायगनॉस्टिक विषय शामिल हैं.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement