सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने सभी CBSE स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे जनवरी से कैशलेस मोड में काम करेंगे. इसका मतलब है कि स्कूलों को फीस, टीचर्स को सैलरी और अन्य सभी वित्तीय कामों को कैशलेस करना होगा.
ये जानकारी CBSE के सेक्रेटरी जोसफ इमेनुअल ने दी है. उन्होंने इस बाबत एक सर्कुलर पहले ही सभी CBSE स्कूलों को भेज दिया था. CBSE ने एग्जाम फीस और अन्य कार्यों के लिए ई-पेमेंट की सुविधा भी शुरू की है.
स्कूलों में छात्रों को कैशलेस पेमेंट के लिए स्मार्टकार्ड मिले: सीबीएसई
सर्कुलर में दिए गए निर्देश
स्कूलों को जो सर्कुलर दिया गया है उसमें कहा गया है कि सभी स्कूल सारे पेमेंट ऑनलाइन करें. इसमें समान खरीदारी से लेकर टीचर्स की सैलरी तक शामिल है. CBSE ने यह भी कहा है कि सभी स्कूल पेरेंट टीचर्स मीटिंग में अभिभावकों को कैशलेस ट्रांसेजक्शन की जानकारी दें. साथ ही स्कूल, सीनियर कक्षा के छात्रों को कैशलेस होने के फायदे बताने के काम में लगाए.