केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौवीं और दसवीं में लागू सीसीई (सतत समग्र मूल्यांकन) के लिए सत्र 2014-15 के फॉरमेटिव असेसमेंट-3 (एफए-3) की डिटेल मांगी हैं.
जानकारी जमा कराने के लिए स्कूलों को 31 मार्च तक का समय दिया गया है. आपको बता दें कि होम एग्जाम में बच्चे टीचर्स पर अपने पसंद के बच्चे को ज्यादा नंबर देने का आरोप लगाते हैं. यही वजह है कि बोर्ड इसके लिए सभी स्कूलों से असेसमेंट की डिटेल मांगी है. इस तरह बोर्ड स्कूलों पर नजर रख सकता है.
सीबीएसई की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक एविडेंस ऑफ असेसमेंट के अंतर्गत स्कूलों को फॉॅर्मेटिव असेसमेंट के तहत हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस की असेसमेंट सामग्री भेजनी है.