12वीं के स्टूडेंट्स अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई यूट्यूब के माध्यम से कर सकेंगे क्योंकि सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के लिए यह खास सुविधा शुरू कर दी है.
इस योजना को उड़ान प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत देश के 59 केंद्रों में ऑनलाइन क्लास शुरू की जाएगी. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से तैयारी कराने के लिए 1000 स्टूडेंट्स को चुना जाएगा. उम्मीदवार www.cbseacademic.in पर लॉग इन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त है.
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग की तैयारी कराने के लिए पिछले साल उड़ान प्रोजेक्ट शुरू किया था.