देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान IIT और NIT में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए CBSE अपनी ओर से ढेरों प्रयास कर रहा है. उसने इसके लिए उड़ान स्कीम भी जारी की है. वे इसके माध्यम से जरूरतमंद लड़कियों को इंसेंटिव भी देंगे.
CBSE ने मल्लापुरम क्षेत्रीय चैप्टर के सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स के आस-पास रहने वाले परिवारों से अपील किया है कि वे अपनी लड़कियों को उड़ान केन्द्रों पर भेजें. ताकि वे इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें.
आखिर क्या है उड़ान स्कीम?
देश के प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार के अनुसार अकेले केरल में साल भर के भीतर कुल 5,000 लड़कियों ने रजिस्टर किया है. इस स्कीम के फायदे पर जोर देते हुए सहोदय के ट्रेजरर अब्दुल नजर कहते हैं कि अभी भी IIT में सिर्फ 27 फीसद लड़कियां हैं. वे इस संख्या को लगातार बढ़ाने की ओर प्रयासरत हैं. वे अधिक से अधिक लड़कियों को इंजीनियरिंग संस्थानों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.