केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 22 सितंबर को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों से महात्मा गांधी के जन्मदिन पर सहयोग मांगा है. सीबीएसई चाहता है कि 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सभी स्कूलों में 'स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय अभियान' चलाया जाए.
दरअसल, भारत सरकार चाहती है कि वह महात्मा गांधी के सिद्धांत 'क्लीनलिनेस इज नेक्स्ट टू गॉडलिनेस' को 2 अक्टूबर यानी कि उनके जन्मदिन पर देशभर के स्कूलों में लागू कर उन्हें श्रद्धांजलि दे. इसके लिए सरकार 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान लॉन्च करने पर विचार कर रही है.
वहीं, इस मामले में मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने एक अच्छा फैसला लेते हुए 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सभी स्कूलों में 'स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय अभियान ' को शुरू कर दिया है.
यह देखते हुए सीबीएसई ने भी मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को इस अभियान में भाग लेने के लिए आग्रह किया है. इस अभियान में स्टूडेंट्स, टीचर्स, पेरेंट्स के साथ स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी भी भाग लेगी.
यही नहीं सीबीएसई ने इस अभियान के दौरान पुरस्कार भी रखा है. प्रेस रिलीज के मुताबिक स्कूलों को अपने सैनिटेशन स्टेटस www.schoolsanitation.com पर भेजना होगा. वेरिफिकेशन के बाद जिस स्कूल को अच्छी सैनिटेशन रेटिंग मिलेगी उसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
आपको बता दें कि जिस स्कूल को ग्रीन रेटिंग मिलेगी उसे 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, ब्लू रेटिंग पाने वाले स्कूलों को 75 हजार रुपये और येलो रेटिंग वाले स्कूल को 25 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि ब्लैक और रेड रेटिंग मिलने वाले स्कूलों को और सुधार की जरूरत होगी.