scorecardresearch
 

11वीं, 12वीं में होगी अब आयुर्वेद, आर्किटेक्ट व फिलॉसफी की भी पढ़ाई

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE अब 11वी और 12वीं कक्षा के बच्चों को आयुर्वेद, इंडियन आर्किटेक्ट और फिलॉसफी जैसे विषय भी पढ़ाएगा.इस साल सीबीएसई के सलेबस में और भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जानिये...

Advertisement
X
CBSE syllabus 2017-18
CBSE syllabus 2017-18

Advertisement

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE अब 11वी और 12वीं कक्षा के बच्चों को आयुर्वेद, इंडियन आर्किटेक्ट और फिलॉसफी जैसे विषय भी पढ़ाएगा.

HT में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ये नये विषय भारत के नए वैकल्पिक ज्ञान, परंपराओं और प्रथाओं का हिस्सा होंगे - जो गणित, रसायन विज्ञान, ललित कला, कृषि, व्यापार और वाणिज्य, खगोल विज्ञान, सर्जरी, पर्यावरण, जीवन विज्ञान और इच्छा के विभिन्न विषयों को जोड़ेंगे. इसे हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में कराया जाएगा.

CBSE की अहम घोषणा, NEET 2017 की परीक्षा को माना जाएगा पहला अटेंप्‍ट

इस साल CBSE में होंगे ये बड़े बदलाव

3 फरवरी को सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि 2017-18 और आगे होने वाली परीक्षाएं नये मॉडल के तहत आयोजित होंगी. नई स्कीम के अनुसार 10 कक्षा के छात्रों को अब 5 विषयों की बजाय 6 विषयों की परीक्षा देनी होगी.

Advertisement

अब केवल 3 बार दे पाएंगे NEET एग्‍जाम!

CBSE ने अपने शैक्षणिक ऐच्छिक और व्यावसायिक विषयों को क्लास 12 पाठ्यक्रम से हटा दिया है. दरअसल, बोर्ड का कहना है कि इन विषयों में छात्रों का रुझान कम देखने को मिल रहा है. इसके कारण यह फैसला लिया गया है.

अब 80 नहीं 103 शहरों में होगा NEET 2017: CBSE

CBSE ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए मार्च 2014 में बनाए गए अपने ओपन टेक्ट बेस्ड असेसमेंट (OTBA) को भी वापस ले लिया है. स्कूल की ओर से सीबीएसई को नकारात्मक फीडबैक मिलने की वजह से यह कदम उठाया गया है.

Advertisement
Advertisement