scorecardresearch
 

चीटिंग से पार पाने के लिए सीबीएसई 8,000 मेटल डिटेक्टर खरीदेगा...

चीटिंग पर लगाम लगाने के लिए सीबीएसई ने एक नई तरकीब निकाली है. इस तरकीब के तहत सीबीएसई 8,000 मेटल डिटेक्टर खरीदेगा...

Advertisement
X
CBSE LOGO
CBSE LOGO

वैसे तो हम-सभी आए दिन हर महत्वपूर्ण जगह पर मेटल डिटेक्टर की चेकिंग से होकर गुजरते हैं लेकिन इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सीबीएसई ने भी 8,000 मेटल डिटेक्टर खरीदने का फैसला किया है.

Advertisement

सीबीएसई द्वारा जारी टेंडर नोटिस के अनुसार इन मेटल डिटेक्टर्स को AIPMT, UGC-NET और JEE(Main) की परीक्षा के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा. इससे किसी भी आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ट्रेस किया जा सकेगा.

सीबीएसई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार पहलेपहल इन डिवाइसों को किराए पर लाया जाता था और अब वे इन्हें खरीद रहे हैं. वे देशी तौर पर निर्मित डिवाइसों को तरजीह देंगे.

Advertisement
Advertisement