MBBS और BDS में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-2018) की परीक्षा 6 मई (रविवार) को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. फिलहाल अभी कोई आधिकार सूचना नहीं आई है. बता दें, नीट की परीक्षा देश के कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है. अगर आप एंट्रेंस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो जान लें ये जरूरी बातें और ऐसे करें तैयारी.
- नीट की परीक्षा AIIMS और JIPMER पुदुचेरी जैसे चुनिंदा संस्थानों को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में MBBS/BDS में ये परीक्षा आयोजित की जाती है.
NEET 2018: जानें- कब होगी परीक्षा और कौन कर सकता है अप्लाई
- CBSE ने नीट के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है. ये परीक्षा पिछले आयोजित परीक्षा की तरह ही होगी.
- इस साल सभी नीट की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों का एक ही प्रश्न पत्र होगा.
- पहले नीट परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड या आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को आदेश देते हुए कहा कि वह इस परीक्षा के लिए आधार नंबर को अनिवार्य न बनाएं.
नीट परीक्षा के नियमों में बदलाव, इन छात्रों को नहीं मिलेगा मौका
ऐसे करें तैयारी
- नीट 2018 की तैयारी के लिए NCERT की किताबों अच्छे से पढ़ें. फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलोजी की किताबों को पहले अच्छी तरह से पढ़ें.
SC : 'नीट' परीक्षा के लिए आधार जरूरी नहीं
- नीट 2017 के टेस्ट पेपर को पढ़ लें और उन सवालों को करें जो पिछले साल के पेपर में आए थे. - जिन विषयों में आप कमजोर हैं उन पर अतिरिक्त ध्यान दें.
- नीट की प्रतियोगिता का स्तर बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में आप इस परीक्षा में सफल होने के लिए खुद को पॉजिटिव रखें.