ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (GIIS) सिंगापुर से पढ़ाई करने वाली अनुष्का गायकवाड ने ASEAN रीजन 2016 सीबीएसई 12वीं परीक्षा की टॉपर बनी हैं. अनुष्का को 500 में 491 मार्क्स मिले हैं.
अनुष्का 2010 में अपने पैरेंट्स के साथ सिंगापुर चली गईं थीं. उन्होंने सीबीएसई की परीक्षा में 98.2 फीसदी अंक हासिल किया है. वहीं, भारतीय मूल के छात्र शुभम शराफ ने 98 फीसदी अंक हासिल करके दूसरा रैंक पाया है. ये दोनों स्टूडेंट्स सीबीएसई पाठ्यक्रम से ही पढ़ाई कर रहे थे.
GIIS स्कूल के स्टूडेंट्स को ज्यादातर विषयों में 100 या 99 अंक मिले हैं. शुभम को केमिस्ट्री में 100 और अनुष्का को फिजिक्स में 100 अंक मिले हैं. इसी स्कूल से पढ़ाई करने वाली रमिया अरुनाचलम को 99 अंक इकॉनोमिक्स में मिले हैं. शुभम ने कंप्यूटर साइंस में 99 अंक पाए हैं.
2016 में GIIS, सिंगापुर बैच ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है. GIIS सिंगापुर, मलेशिया, जापान, भारत, थाइलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात और वियतनाम में स्कूल चलाता है. इन स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है.