scorecardresearch
 

व्‍यस्‍तता के चलते सीबीएसई नहीं कराएगा नेट एग्‍जाम

असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट(NET) 2015 इस बार सीबीएसई नहीं करवाएगा.

Advertisement
X
NET EXAM
NET EXAM

असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा, नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट (NET) 2015 इस बार सीबीएसई नहीं करवाएगा. सीबीएसई ने अपनी व्‍यस्‍तता के चलते परीक्षा करवाने में लाचारी जाहिर की है.

Advertisement

इस फैसले के बारे में सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते वह जून में नेट की परीक्षा करवाने में सक्षम नहीं है. इसके बाद मंत्रालय ने यह फैसला किया है.

यह दूसरी बार है, जब सीबीएसई नेट की परीक्षा करवाने वाला था. इससे पहले यूजीसी इन परीक्षाओं को मैनेज करता था. साल में 2 बार होने वाले नेट एग्जाम को पिछली साल दिसंबर में सीबीएसई ने करवाया था. इस फैसले के बाद एक बार फिर यह जिम्‍मेदारी यूजीसी के खाते में आने की पूरी संभावना है.

Advertisement
Advertisement