scorecardresearch
 

ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए वेबसाइट तैयार करेगी सीबीएसई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड टीचर्स, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की सुविधा एवं फायदे के लिए अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और पंजीकृत एजेंसियों के जरिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है. इसके लिए बोर्ड जल्द ही वेबसाइट तैयार करने वाला है.

Advertisement
X
CBSE
CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड टीचर्स, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की सुविधा एवं फायदे के लिए अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और पंजीकृत एजेंसियों के जरिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है. इसके लिए बोर्ड जल्द ही ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ वेबसाइट तैयार करने वाला है.

Advertisement

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई ने इस कार्यक्रम के लिए कई एजेंसियों को पंजीकृत किया है ताकि संबद्धता उप नियम को पंजीकृत करने के बारे में सुझावों को लागू किया जा सके जिनमें समय-समय पर संशोधन होता रहता है.

उन्होंने कहा कि बोर्ड विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम को सुनियोजित प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाने के संबंध में बोर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन एजेंसियों के लिए विशिष्ट वेबसाइट शुरू करने जा रहा है.

बोर्ड ‘क्षमता निर्माण कार्यक्रम से संबंधित इस विशिष्ट वेबसाइट पर एजेंसियों एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची के साथ फीस का ढांचा पेश करेगा.

बोर्ड ने कहा है कि सभी संबद्ध स्कूल और प्रतिभागी प्रशिक्षण वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement