scorecardresearch
 

AIPMT के ड्रेस कोड से मुस्लिम लड़कियां परेशान

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT)  में ड्रेस कोड लागू होने से मुस्लिम लड़कियां परेशान हैं. उनकी यह परेशानी स्कार्फ पर पाबंदी लगाने से पैदा हुई है.

Advertisement
X
Muslim Girls
Muslim Girls

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन  (CBSE) के ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) में ड्रेस कोड लागू होने से मुस्लिम लड़कियां परेशान हैं. उनकी यह परेशानी स्कार्फ पर पाबंदी लगाने से पैदा हुई है.

Advertisement

मुस्लिम लड़कियों का कहना है कि वे रोजाना स्कार्फ ओढ़ती हैं, अगर वो ऐसा नहीं करेंगी तो उन्हें अटपटा लगेगा. ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशवरत के जनरल सेक्रेटरी मासूम मुरादाबादी ने सीबीएसई को ड्रेस कोड के बारे में दोबारा से विचार करने को कहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह धार्मिक और बुनियादी अधिकारों का हनन है.

आपको बता दें कि एआईपीएमटी की परीक्षा दोबारा सीबीएसई 25 जुलाई को आयोजित करेगी. पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. किसी भी तरह के नकल को रोकने के लिए सीबीएसई ने ड्रेस कोड लागू किया है, जिसके अनुसार जूते पहनने, स्कार्फ ओढ़ने और फूल स्लीव के कपड़े पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement