कुछ ही समय पहले केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा लिए गए
सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (CTET) में कई गड़बड़ियां होने का मामला
सामने आया है. कई जगह तो एग्जाम की ओएमआर शीट ही गायब थीं तो कहीं ओएमआर शीट के सीरियल नंबर प्रश्न पत्र से मैच नहीं कर रहे.
सीबीएसई ने स्कूलों से मांगी सीसीई के अस्समेंट की डिटेल
सीबीएसई सूत्रों की मानें तो दिल्ली में करीब 10 ओएमआर शीट गायब थीं, जबकि मराठी पेपर के सेट-डी में रीडिंग पैसेज अधूरा था. यही नहीं ओएमआर शीट के सीरियल नंबर प्रश्न पत्र से मैच नहीं कर रहे थे.
5000 टीचर्स की भर्ती
टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू
इस पूरे मामले में बोर्ड ने सिर्फ मराठी लैंग्वेज पेपर में प्रीटिंग गड़बड़ी कहकर अपनी गलती मानी है और इसके लिए हर्जाना भी देने को कहा है, वहीं बोर्ड गायब हुईं ओएमआर शीट मामले में चुप्पी साधे बैठा है.
और भी सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें
आपको बता दें कि यह एग्जाम देश के 100 शहरों के 988 सेंटर्स में आयोजित किया गया था, जिसमें 7.4 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.