आर्मी के बाद केंद्र सरकार ने भी इंडियन इंस्टीटट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) का एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने वाले कश्मीरी युवक इश्तियाक भट की आर्थिक मदद करने का फैसला किया है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की. जम्मू और कश्मीर सरकार और राज्य के डीजीपी भी उसकी आर्थिक मदद की घोषणा कर चुके हैं. इश्तियाक भट ने इस साल आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में 5984 रैंक हासिल की है. यही नहीं पिछले साल भट को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर के लिए भी चुना गया था, लेकिन इश्तियाक आईआईटी ज्वॉइन करना चाहता था, इसलिए उसने अपनी तैयारी जारी रखी.
इश्तियाक के पिता जम्मू एंड कश्मीर बैंक में काम करते हैं. इश्तियाक एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी, ट्रैकर और एक अच्छा एडवेंटर फोटोग्राफर भी है.
इसके अलावा आर्मी ने भी आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले जाहिद अहमद कुरैशी की मदद की पेशकश की है. दरअसल जाहिद के पिता की आतंकवादियों ने उसके पिता की हत्या कर दी थी. आर्मी ने जाहिद के लिए काउंसलिंग फीस के तौर पर 10,000 रुपये की मदद की घोषणा की है.