सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए होनी वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह परीक्षा देश के कई हिस्सों में 4 सितंबर को आयोजित होने वाली है. एडमिट कार्ड पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां उन्हें स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जामिनेशन एडमिट कार्ड-2015 पर क्लिक करना होगा. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा में सिक्योरिटी, रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और कई तरह के बैंकिंग टर्म्स से सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित कंप्यूटर बेसिक्स, इंटरनेट, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस से सवाल पूछे जा सकते हैं. इसके अलावा वर्तमान इकनॉमिक हालत और जनरल अवेयरनेस के सवाल भी आ सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.