scorecardresearch
 

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में 11 KV, 5 NV खोलेगी सरकार

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह जल्‍द ही देश के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में कई स्‍कूल खोलेगी. जानिए डिटेल्‍स...

Advertisement
X
SCHOOL
SCHOOL

Advertisement

देश के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में HRD ने केंद्रीय और नवोदय विद्यालय खोलने की योजना बनाई है. इसके तहत 11 केंद्रीय विद्यालय और 5 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे.

ओपन स्‍कूलिंग को बढ़ावा देगी सरकार: HRD

गौरतलब है कि ये दोनों ही स्‍कूल, केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं. अब नक्‍सल प्रभावित इन इलाकों में बच्‍चों को बेसिक एजुकेशन ना मिल पाने के कारण सरकार ने इन्‍हें खोलने का फैसला लिया है.

दिल्‍ली: गेस्‍ट टीचर्स को नहीं मिलेगा एक्‍सटेंशन, होंगी नई भर्तियां

जिन इलाकों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे उनमें बिहार का नवादा व छत्‍तीसगढ़ का सुकमा, कोंडागांव और बीजापुर होगा. इसके अलावा झारखंड से खूंटी, गिरिधि, दुमका, पलामू मुख्‍य होंगे. महाराष्‍ट्र का गदचिरोली भी इसमें शामिल किया गया है.

CBSE का आदेश, अब ऐसे चुने जाएंगे निजी स्‍कूलों के प्रिंसिपल्‍स...

वहीं पांच नए नवोदय विद्यालय झारखंड के रामगढ़, खूंटी, छत्‍तीगढ़ के नरायणपुर, बीजापुर, कोंडगांव में होंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement