केंद्र सरकार ने देश में योग्य टीचर तैयार करने की योजना बनाई है. इसके लिए पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन के तहत प्लान बनाया गया है. प्रशिक्षण देने के लिए करीब 100 संस्थान खोले जाएंगे.
सरकार ने पिछले बजट में इस योजना के लिए पांच सौ करोड़ का प्रावधान रखा था. एचआरडी मिनिस्ट्री की इस योजना के अनुसार 30 केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में एजुकेशन डिपार्टमेंट स्थापित किए जाएंगे. सरकार प्रत्येक यूनिवर्सिटी को इसके लिए 12 करोड़ देगी. एमबीए की तर्ज पर मास्टर इन एजुकेशन मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज शुरू करने की बात भी हो रही है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभागों की ओर से सात नए कोर्सेज भी शुरू होने वाले हैं. इनमें मास्टर इन एलीमेंट्री एजुकेशन, बैचलर एंड मास्टर इन सेकेंडरी एजुकेशन, एडवांस डिप्लोमा इन एजुकेशन मैनेजमेंट, मास्टर इन एजुकेशन स्टडीज, बैचलर एंड मास्टर इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन जैसे कोर्सेज शामिल हैं.