scorecardresearch
 

योग्य टीचर बनाने के लिए खुलेंगे आधुनिक प्रशिक्षण संस्थान

केंद्र सरकार ने देश में योग्य टीचर तैयार करने की योजना बनाई है. इसके लिए पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन के तहत प्लान बनाया गया है. प्रशिक्षण देने के लिए करीब 100 संस्थान खोले जाएंगे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

केंद्र सरकार ने देश में योग्य टीचर तैयार करने की योजना बनाई है. इसके लिए पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन के तहत प्लान बनाया गया है. प्रशिक्षण देने के लिए करीब 100 संस्थान खोले जाएंगे.

Advertisement

सरकार ने पिछले बजट में इस योजना के लिए पांच सौ करोड़ का प्रावधान रखा था. एचआरडी मिनिस्ट्री की इस योजना के अनुसार 30 केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में एजुकेशन डिपार्टमेंट स्थापित किए जाएंगे. सरकार प्रत्येक यूनिवर्सिटी को इसके लिए 12 करोड़ देगी. एमबीए की तर्ज पर मास्टर इन एजुकेशन मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज शुरू करने की बात भी हो रही है.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभागों की ओर से सात नए कोर्सेज भी शुरू होने वाले हैं. इनमें मास्टर इन एलीमेंट्री एजुकेशन, बैचलर एंड मास्टर इन सेकेंडरी एजुकेशन, एडवांस डिप्लोमा इन एजुकेशन मैनेजमेंट, मास्टर इन एजुकेशन स्टडीज, बैचलर एंड मास्टर इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन जैसे कोर्सेज शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement