केंद्र ने झारखंड के देवघर जिले में एक संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
एक सरकारी विज्ञापन के मुताबिक, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के बीच दिल्ली में हुई एक बैठक के दौरान यह मंजूरी दी गई.
मंत्रालय ने राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने में भी मदद का भरोसा दिलाया. इस मुलाकात के दौरान झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी मौजूद थीं.
इसके अलावा केन्द्र सरकार से राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार और आईएसएम धनबाद में आगामी सत्र से आईआईटी की शिक्षा प्रारंभ करने में भी सहयोग करने पर केन्द्र सरकार ने सकारात्मक रुख दिखाया.