रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आईआईटी सहित देश के प्रमुख अकादमिक संस्थानों में उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि आईआईटी-बांबे में एक केंद्र उन्नत प्रणोदन प्रौद्योगिकी और अगली पीढ़ी के हवाई इंजन प्रौद्योगिकी में अनुसंधान के लिए स्थापित होगा.
जेटली ने कहा कि एक अन्य केंद्र कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में मानवरहित स्वायत्तशासी सैनिक सहयाता प्रौद्योगिकी पर काम करने के लिए स्थापित होगा.
उन्होंने बताया कि डीआरडीओ इन उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों की स्थापना के लिए अनुसंधान विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ तकनीकी कार्यशालाएं आयोजित कर रहा है और संस्थानों के साथ बातचीत कर रहा है.
जेटली ने कहा, 'इन केंद्रों की स्थापना के लिए अनुसंधान के क्षेत्रों, मौजूदा क्षमताओं और अतिरिक्त अनुसंधान सुविधाओं की जरूरत का आकलन किया जा रहा है.'