केंद्र सरकार आईआईटी, आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए दुनिया भर के 800 एक्सपर्ट्स को भारत बुलाने की योजना बना रही है. इस योजना के तहत सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देगी.
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई इस योजना के ख्ार्च लिए स्टूडेंट्स की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी.
800 एक्सपर्ट्स में शिक्षाविद्, रिसर्चर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. सरकार अगले एकेडमिक सेशन से इस योजना को लागू करने की तैयारी में है.
एजूकेशन कॉनक्लेव के दौरान की गई इस घोषणा के साथ सरकार ने यह भी कहा कि सरकार छात्रों के सर्टिफिकेट्स के डिजिटल स्टोरेज के लिए भी योजना पर काम कर रही है.